उत्तरप्रदेश के बिजनोर जिले के हरपुर गांव में lockdawn के दौरान हुई शादी में दूल्हे सहित केवल 4 लोग ही आ पाए।
वृहस्पतिवार 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे के समय दूल्हा ओर उसके पिता तथा दूल्हे के मामा ओर पंडित ये 4 लोग आए।3 घंटो के अन्दर ही शादी के सारे रीति रिवाज़ पूरे किए गए ।यह शादी पिता के द्वारा आर्थिक स्थिति को देखते हुए lockdawn में ही कर दी गयी
गरीब पिता ने अपनी बेटी का कन्यादान अच्छे से कर दिया ।लड़के बाले ने इसलिए सादी lock down में की क्योंकि शादी में ज्यादा ख़र्च न करना पड़े।
Corona virus के चलते लोगो ने social distence का पालन भी किया और उचित दूरी बनाए रखी।
बहुत से लोग आर्थिक स्थिति को देखके ही इस समय अपने बच्चों की शादी कर रहे हैं।
आस पास की लोकल एरिया में ऐसे बहूत से case देखने को मिले हैं