
दोस्तों आपने देखा होगा कि पानी में ज़्यादा देर तक रहने से उंगलियो में सिकुड़न आ जाती है। ये सिकुड़न क्यों होती है आज हम आपको बताएंगे और यह शरीर के लिए अच्छा संकेत है या बुरा ये भी बताएंगे।
इस वजह से होता है ऐसा-
दोस्तों ऐसा ऑटोनोमस सिस्टम के कारण होता है।हमारे शरीर में सेंट्रल नर्वस सिस्टम के अलावा ऑटोनोमस और पेरिफेरल नर्वस सिस्टम होते है। जब हम ज़्यादा देर तक पानी में रहते है तो वेसोकंट्रीक्शन के कारण उंगलियों का मॉस एक जगह से खिसकने लगता है। और उस दौरान हमारी उंगलिया सिकुड़ने लगती है।
यह है शरीर के लिए अच्छा संकेत-
दोस्तों ऐसा होना शरीर के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि यह इस बात का सुबूत है कि शरीर के अंदर ऑटोनोमस नर्वस सिस्टम बिलकुल सही काम कर रहा है।