प्रयागराज। कोरोनाकाल में पढ़ाई पिछड़ने के कारण इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं के साथ प्रयोगात्मक परीक्षाएं देरी से होगी।
केंद्र निर्धारण नीति जारी नही होने, केंद्रों के निर्धारण का काम पिछड़ने और प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी में कराए जाने के निर्णय के बाद अबकी बार यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 मार्च के अंतिम सप्ताह अथवा अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होने के आसार हैं। नवम्बर खत्म होने को है और अभी तक केंद्र निर्धारण नीति जारी नही की जा सकी है। ऐसे में केंद्र निर्धारण किये बिना बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम तय करना कठिन होगा।