
मुम्बई। बॉलीवुड ड्रग्स मामले में शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार कर ली गई। उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को हिरासत में लिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) को इनके मुम्बई स्थित 3 फ्लैट पर छापे में 86.5 ग्राम गांजा मिला है।
भारती और हर्ष ने एनसीबी की पूछताछ में गांजा लेने की बात क़ुबूल की है। हर्ष से देर शाम तक पूछताछ जारी थी। भारती को रविवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। एक ड्रग पैडलर की निशानदेही पर एनसीबी की टीम ने अँधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा सहित 3 अलग अलग स्थानों पर छापा मारा। इसके बाद एनसीबी उनके पति हर्ष को अपनी गाड़ी में ले गई जबकि भारती अपनी कार से दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी ऑफिस पूछताछ के लिए पहुँची थी। इससे पहले, शुक्रवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी ने छापा मारा था। अर्जुन से पहले उनकी दोस्त गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से भी 2 दिन तक पूछताछ की गयी थी।