
अब आप अपने स्मार्ट फोन को टी-शर्ट के जरिए चार्ज भी कर सकते है। वैज्ञानिक ने नायलॉन से बिजली बनाने का एक तरीका खोज लिया है। जिससे उम्मीद है कि कपड़े ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत बन जायेगे। ये स्मार्ट कपड़े सेंसर और चार्ज डिवाइस की मदद से आपके स्वास्थ्य की निगरानी भी करेगें। यह शोध यूनाइटेड किंगडम के बाथ विश्वविद्यालय, जर्मनी के मैक्स प्लैक इंस्टिट्यूट और पुर्तगाल के कोयबरा विश्वविद्यालय के साझा सहयोग से किया गया। शोध में पाया गया कि, ‘पीजोइलेक्ट्रिक’ नायलॉन के जरिये स्मार्ट कपड़े तैयार किऐ जा सकते है पीजोएलेक्ट्रिसिटी के जरिये यांत्रिक ऊर्जा कप विधुत ऊर्जा में बदल दिया जाता है। जब आप पीजोइलेक्ट्रिक पदार्थ पर दबाव डालते है या उसे मरोड़ते है तो यह बिजली उतपन्न करता है। मसलन, आपने पीजोइलेक्ट्रिक कपड़े से बनी शर्ट पहन रखी है। और अपनी शर्ट की बाज़ुओ को मोड़ते भी है तो भी शर्ट के फाइबर में बिजली उत्पन्न होगी। पीजोइलेक्ट्रिक कपड़ो से उत्पन्न होने वाली बिजली को जेब में रखी बैटरी से कनेक्ट किया जायेगा। यह बैटरी तब किसी भी डिवाइस से केबल या वायरलेस तरीके से कनेक्ट हो सकती है। इसके जरिये आने वाले वक़्त में आप अपने टी शर्ट के उपयोग से अपने मोबाइल फ़ोन को कही भी और कभी भी चार्ज कर सकते है। पीजोइलेक्ट्रिक फाइबर विकसित करना इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में एक बड़ा कदम है, क्योंकि इससे न केवल वक़्त बचेगा, बल्कि आप स्वचलित तकनीक से अपने उपकारणो को भी चार्ज भी कर सकेंगे। आने वाले समय में स्वास्थ के क्षेत्र में भी यह तकनीक कारगर होगी।