
नई दिल्ली। पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट 30 अकटुबर को भारत में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा, कंपनी में गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में इस बात की सूचना दी, भारत में करीब एक महीने पहले 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था, इन 118 ऐप्स में भारत में बहुचर्चित गेमिंग एप पबजी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था, भारत सरकार ने इस ऐप को बंद करने की वजह चीन से सुरक्षा खतरों को बताया था, ये ताज़ा घोषणा ऐसे समय आयी है, जब कुछ ही दिन पहले पबजी मोबाइल के डेवलपर पबजी कॉर्प ने लिक्डइन पर एक पोस्ट में कहा था कि भारत में बैटल रॉयल- स्टाइव गेम्स की भारत में वापसी की सम्भावना है।
मोबाइल गेम के स्वामित्व वाले टेंसेंट गेम्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा है कि बहुत अफ़सोस की बात है, इसके साथ ही उन्होंने भारत में पबजी मोबाइल लाइट फैंस को समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा किया, कंपनी ने कहा कि यूज़र्स के डाटा की सुरक्षा हमेशा से उनकी प्राथमिकता रही है और उन्होंने हमेशा भारत में लागू डाटा सुरक्षा कानून और रेगुलेशन का अनुपालन किया, बयां में आगे कहा गया कि हमारी प्राइवेसी पॉलिसी में ये कहा गया है कि सभी यूज़र्स की गेमप्ले जानकारी को पारदर्शी तरीके से प्रोसेस किया जाता है, बयान में कहा गया है कि टेंसेंट पबजी मोबाइल के डेवलपर पबजी कारपोरेशन को सभी अधिकार लौटा रहा है जो कि क्राफ्ट गेम यूनियन की कंपनी है।
भारत में करीब 25 प्रतिशत थे पबजी के यूज़र्स पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट पर प्रतिबंध उस समय लगाया गया था जब गेमिंग प्लेटफार्म पर कोविड-19 महामारी के कारण यूज़र्स बेस में काफी बढ़ोतरी देखी गयी थी, ये प्रतिबंध भारत के खेल और पेशेवर गेम्स के प्रशंसकों के लिए भी एक झटका था, जो पबजी मोबाइल के यूजरबेस का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा है।
कंपनी को हुआ घाटा
बता दे भारत में इस ऐप पर प्रतिबंध लगाने के अगले दिन ही चीन की इस टेक कंपनी की मार्किट वैल्यू में करीब 34 अरब डॉलर की गिरावट देखी गयी थी, टेंसेंट पबजी गेमिंग ऐप के जरिये ही भारत से सबसे ज़्यादा कमाई करती थी, हर रोज़ इस गेम को करीब 3 करोड़ एक्टिव यूज़र्स मिलते थे, इस गेम के सबसे ज़्यादा यूज़र्स की मामले में भारत टॉप पर था, यही कारण था कि टेंसेंट भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाला ऐप था।
भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से पबजी ऐप को हटा दिया गया है, हलाकि,यह गेम अभी भी उन यूज़र्स के स्मार्टफोन में एक्टिव था, जिन्होंने पहले ही इसे इनस्टॉल कर लिया था।