बतौर निर्माता शाहरुख़ खान की फिल्म ‘क्लास ऑफ़ 83’ में चरित्र अभिनेता के तौर पर नज़र आए बॉबी देओल का काम लोगो को खूब पसंद आया। लेकिन इस फिल्म के बाद बॉबी देओल ने प्रकाश झा की सीरीज ‘आश्रम’ में जो कुछ किया, वह अब उन पर भारी पड़ रहा है। शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज़ ने बॉबी को एक और फिल्म में मौका दिया है, लेकिन इस बार इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का फोकस उनकी बजाय शानदार अभिनेता विक्रांत मैसी और चुलबुली अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा पर होगा। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन शंकर रमन करने जा रहे है और इनका नाम है ‘लव हॉस्टल’।