
रॉयल इनफील्ड ने अपनी नई बाइक ‘मिटीओर 350’ को 6 नवम्बर को लॉन्च करने का फैसला किया है। इस बाइक में एक ब्लूटूथ नेविगेशन सिस्टम है, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए काफी अच्छा रहेगा। इस बाइक की खासियत की बात करे तो इसका 350 सीसी का इंजन सिंगल सिलेंडर का है और एयर कूल्ड है।
यह लॉन्ग स्ट्रोक इंजन है। यह बाइक पोवेर्ट्रेन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क देती है। इसका क्लच सिस्टम मजबूत और हल्का है। यह बाइक कंपनी की ही थंडरबर्ड 350 एक्स की जगह लेगी। रॉयल एनफील्ड के चाहने वालो को लंबे समय से इस बाइक का इंतज़ार है और फेस्टिव सीजन के दौरान बड़े पैमाने पर इसकी बुकिंग देखने को मिल सकती है।माना जा रहा है कि ये बाइक हौंडा सीवी 350 को सीधे तौर पर टक्कर देगी। रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350 की कीमत 1.60 लाख से लेकर 1.75 हज़ार तक रहने का अनुमान है।