पेशावर। दुसरो के लिए आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान खुद भी इसका शिकार हो रहा है। पेशावर में दिर कॉलोनी स्थित धार्मिक शिक्षा देने वाले मदरसा जामिया जुबेरिया में मंगलवार की सुबह उस वक़्त आईईडी धमाका हुआ जब वहा मौलवी साहब छात्रों को इस्लाम और क़ुरान के बारे में शिक्षा दे रहे थे। इस धमाके में 8 लोग मारे गए और 124 लोग घायल हो गए है। मृतकों में 4 छात्र 20 से 25 साल के थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वकार अज़ीम ने बताया कि विस्फोट के वक़्त मदरसे में क़ुरान की कक्षा चल रही थी। उनके मुताबिक मस्जिद में किसी ने बैग रख दिया था जिसमे पाँच किलोग्राम विस्फोटक सामग्री रखी थी। घायलों में दो शिक्षक भी शामिल है।