नई दिल्ली। मेडिकल कॉलेजो में दाखिले के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) ,2020 में ओडिशा के शोएब आफताब शीर्ष पर रहे। उन्होंने प्रवेश परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल हासिल का इतिहास रच है। शुक्रवार को ज़ारी नतीजो के अनुसार , राउरकेला निवासी शोएब ने 720 में से 720 अंक हासिल किया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 सितम्बर को परीक्षा कराई थी, जिसमे 14.37 लाख विद्याथी शामिल हुए। नतीजो के बाद केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, मै डॉक्टरो को नई पलटन देने के लिए एनटीए को धन्यवाद देता हूं। यह परीक्षा बेहद मुश्किल मुश्किल समय में कराई गई थी। सहयोगी संधवाद का जज़्बा साफ़ तौर पर नज़र आ रहा है।