Web series xxx सीजन -2 की निर्माता एकता कपूर बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन पिछले कुछ दिनों से अपनी web series xxx-2 की बजह से चर्चा में हैं। बात यह है कि बिगबॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हैं हिंदुस्तान भाऊ ने एकता कपूर के खिलाफ यह कहते हुए केस दर्ज किया ह की एकता कपूर ने देश की सेवा में जी जान लगा रहे सैनिकों के परिवार की छवि ख़राब करने कोशिश है
हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर को मिले पदम् श्री पर भी सवाल उठाये और कहा कि कपूर को भारत बात के लिए पदम् श्री अवार्ड दिया है ऐसा क्या योगदान दिया है एकता कपूर ने , और कहा की एकता कपूर से जल्द ही यह सम्मान बापस लौटा लिया जाये
बही भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने एकता कपूर के AMT BALAJI पर स्ट्रीमिंग हुई web सीरीज़ xxx विबाद पर खुलकर अपनी राय रखी है।काजल राघवानी ने instagram पर आर्मी जवान का vedio शेयर करते हुए web series xxx की कड़ी आलोचना की है।काजल ने शेयर किए हुए vedio के साथ उसके कैप्शन में देश के जवानों का सम्मान करने की बात कही है
Kajal Raghavani ने लिखा ,’web series बनाओ , देखो लेकिन इस तरह से लड़कियों को बदनाम मत करो।एक फौजी की पत्नी जो शादी के दिन ही सफेद कपड़े बांधकर निकलती हो।जो हमारी सुरक्षा के लिए अपने परिवार को छोड़कर दूसरे देश, दूसरे शहर में duty कर रहे हैं उनके परिवार के लिए ये सोच लोगो के जहन में डालना निश्चित रूप से गलत बात है।
एकता कपूर के वेब सीरीस xxx के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने शिकायत दर्ज कराई है।पूर्व सैनिकों की संस्था शहीद कल्याण संघ (MWF)ने गुरुग्राम के पालम विहार थाने में एकता कपूर के खिलाफ FIR करवाई है ।साथ ही संस्था ने इस वेब पर बैन लगाने की मांग भी की है। MWF के चेयरमैन मेजर टीसी राव के हिसाब से ,फ़ौज में काम करने बल हर एक सैनिक देश के लिए बलिदान हो जाने को तैयार रहता है लेकिन फौजियो को लेकर एकता कपूर के दिमाग मे कुछ अलग ही सोच है एकता को लगता ह कि जब सेना के जवान सीमा की रक्षा करते हैं तो उस समय उसकी पत्नी का किसी ओर के साथ अफेयर चल रहा होता है ये निहायती बेहद घटिया सोच है ।