पुरे देश भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है काफी hardwork के बाद भी कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है यही हमारे भारत में संक्रमित लोगो की संख्या करीब 43000 तक पहुंच गयी है| अब तक 11762 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं वहीँ कोरोना से मरने बालो की संख्या 1389 हो चुकी है lockdown के चलते भी यह संख्या 42836 हो गयी है(Health ministry ) की और सोमवार शाम ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 2573 नए मामले शामिल हुएं हैं | और गृहमंत्रालय द्वारा lockdown 17 मई बड़ा दिया गया है | जबकि इसमें रियायत भी दी गयी है |